अमेठी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला- दो बीएलओ पर दर्ज होगी एफआईआर

 अमेठी 
अमेठी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला प्रकाश आने के बाद एसडीएम ने सराय हृदयशाह व पूरे घोसियान के बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। वहीं दोनों क्षेत्रों के सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

पंचायत चुनाव में मतदाता सूची को लेकर इस समय पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। मामले में कुछ जगहों से गड़बड़ी की शिकायत आई थी। हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद ज्वायंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार को पूरे घोसियान व सराय हृदयशाह के बीएलओ पर एफआईआर कराने के निर्देश बीडीओ गौरीगंज को दिये हैं। वहीं दोनों ही ग्राम पंचायतों के सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब करने को कहा है। दरअसल सराय हृदयशाह व पूरे घोसियान की ब्लाक से आई सूची को लेकर काफी गड़बड़ी की शिकायतें आई थी। जांच में शिकायतें सही भी पाई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि बीडीओ को बीएलओ पर एफआईआर कराने व सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा गया है।

Source : Agency

8 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]